Breaking News in Primes

सिस्टर संध्या सतपाल को सेवानिवृत्त होने पर दि भावभीनी विदाई

0 536

सिस्टर संध्या सतपाल को सेवानिवृत्त होने पर दि भावभीनी विदाई

 

दैनिक प्राईम संदेश कुणाल दशोरे

नेपानगर (मोहम्मद इकबाल) | नेपा लिमिटेड हॉस्पिटल में अपनी सेवा देते देते सिस्टर संध्या सतपाल मरीजो और इनके परिवारों से जुड़ते हुवे नगर कि दीदी कब बन गई यह भी नहीं जानती नेपा हॉस्पिटल में मरीज भर्ती होते ही बस राह ताकता है कि दीदी कब आएगी इन्होने सेवा ऐसी दि के जिनके पास ईलाज कराने या दवाई लाने के लिए पैसा नहीं है उन्हें भी यह अपने पास से रुपया देकर हिम्मत बनाते आगे रहती नज़र आई विदाई समारोह में एक बच्चा सिस्टर को रुवांसा होकर गले मिलते भी नज़र आया ऐसी सिस्टर कि बुधवार के दिन सेवानिवृत्ति होने पर सभी स्टॉप और हॉस्पिटल में उपस्थित लोगो ने नम आँखों से भावभीनी विदाई दि बिदाई के दिन भर इनके निवास स्थान पर दिनभर मिलने वालो आते नज़र आए इस मौके पर और हॉस्पिटल स्टॉप और नगरवासी उपस्थित थे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!