लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
नए मतदाताओं का किया स्वागत दिलाई शपथ
गैरतगंज।गैरतगंज स्थित तहसील कार्यालय में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत नए मतदाताओं का स्वागत किया गया तथा मतदान की शपथ दिलाई गई मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता दिवस पर कार्यक्रम हुआ इस आयोजन में नवीन मतदाताओं को वोटर कार्ड दिए गए तथा उनका स्वागत किया गया इस मौके पर गैरतगंज एसडीएम पल्लवी वेध ने मतदाताओं एवं खास तौर पर नवीन मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए उनसे मतदान अवश्य करने का आग्रह किया एसडीएम ने सभी को मतदान करने की शपथ भी दिलाई आयोजन में गैरतगंज तहसीलदार अंबर पंथी ने कहा की मतदान सभी के लिए जरूरी है नवीन मतदाता अपनी नई सोच से अच्छी सरकार चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं मास्टर ट्रेनर प्रचारक सुनील रजक ने नवीन मतदाताओं को निर्वाचन में मत प्रयोग कर स्वस्थ सरकार चुनने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ एन के पारसानिया नायब तहसीलदार विशाखा चौहान प्रचार पीसी दीवार निर्वाचन शाखा प्रभारी संदीप शर्मा मास्टर ट्रेनर अखिलेश सोनी आदित्य श्रीवास्तव शशांक श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे