सीधी जिलें में सोन नदी से चल रहा अवैध रेत उत्खनन, सोन घड़ियाल अभ्यारण के अधिकारी बने मूकदर्शक
सोन घड़ियाल अभ्यारण में चल रहा अवैध रेत उत्खन, सीधी जिलें का खनिज विभाग सोया
अवैध रेत उत्खनन से मगरमच्छ की विशेष प्रजाति पर मडराया गहरा संकट
सोन घड़ियाल का बेरियाल से निकाल रही अवैध रेत, जानवरों की 101 प्रजातियों को अवैध रेत उत्खनन से खतरा
मनीष कुमार राठौर
8109571743
सीधी / भोपाल । मध्य प्रदेश में अवैध रेत माफिया का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है अब रेत माफिया सीधी जिले में स्थित सोन घड़ियाल अभ्यारण को भी अपने लालच के लिए नहीं छोड़ रहे हैं । सोन नदी में पाए जाने वाले क्रोकोडाइल की ऐसी प्रजाति है जो दुनिया से विलुप्त की कगार पर है जिसको संरक्षण देने के लिए सरकार प्रतिवर्ष लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार के राजस्व को करोड़ों रुपए का चूना लगाते हुए रेत माफिया रेत का अवैध उत्खनन कर धड़ले से कर रहे है जिसके कारण मगरमच्छ की प्रजातियां तहस-नहस हो रही है । आपको जानकर हैरानी होगी कि सीधी जिले में सोन नदी के कुछ किलोमीटर के क्षेत्र में रेत का उत्खनन पूर्ण रूप से प्रतिबंध है इसके बावजूद सोन घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र के रास्ते रेत माफिया धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं । जिससे विशेष प्रजाति के मगरमच्छ को खतरा उत्पन्न हो रहा है ।
सीधी जिलें के थाना रामपुर नैकिन की भूमिका है संदिग्ध
सोन घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र में आपको जानकर हैरानी होगी कि रेत के अवैध खनन को पुलिस के द्वारा कभी रोका जाता है और कभी नहीं रोका जाता है उससे आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि जिस व्यक्ति के द्वारा थाने की पूजा की जाती है वहां पर थाना प्रभारी से रेट परिवहन करने वाले मालिकों को आशीर्वाद दिया जाता है और जिस ट्रैक्टर ट्राली वाले के द्वारा थाने की पूजा नहीं की जाती उसे दबोच लिया जाता है । थाना रामपुर नैकिन अंतर्गत सोन नदी घाट, सजहा झाल घुघुटा डिठौरा, दुरासीन घाट, दुआरिया घटा, से माफियायो द्वारा थाना में हजारी लगाते हुए अवैध खनन किया जा रहा है । वही रामपुर नैकिन नगर पंचायत में बालू गिट्टी का अवैध कारोबार चल रहा है और हाइवा से भी मोटी मलाई लेकर निकावला जा रहा है ।