Breaking News in Primes

नगर के फुटबॉल ग्राउंड में एन. एम.डी.सी. प्रमुख पद्मनाभ नाईक ने फहराया तिरंगा”

0 388

“नगर के फुटबॉल ग्राउंड में एन. एम.डी.सी. प्रमुख पद्मनाभ नाईक ने फहराया तिरंगा”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

किरंदुल (प्राईम संदेश) किरंदुल नगर के फुटबॉल ग्राउंड में देश का 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्‍य अतिथि श्री पद्मनाभ नाईक, मुख्‍य महाप्रबंधक (एन.एम.डी.सी.) ने ध्‍वजारोहण किया। मुख्‍य अतिथि ने सीआईएसएफ जवानों, एनसीसी कैडेट एवं स्‍कूल छात्र-छात्राओं की परेड की सलामी ली। अपने संबोधन में मुख्‍य अति‍थि ने देश के विकास में एनएमडीसी द्वारा दिए जा रहे महत्‍वपूर्ण योगदान बताया गया। परियोजना कर्मचारियों से उत्‍पादन-उत्‍पादकता के कीर्तिमान हासिल करने की अपील एवं सीएसआर के तहत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे विकासात्‍मक कार्यों को भी बताया। मुख्‍य अतिथि ने बेस्‍ट वर्कर्स अवार्ड प्रदान किए। बीआईओपी सीनि.सेके.स्‍कूल द्वारा एकता गीत प्रस्‍तुत किया गया। विद्यामंदिर स्‍कूल एवं भारतमाता स्‍कूल, गायत्री ग्रामोत्‍थान सेवा समिति द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम तथा केवीएस, डीएवी, प्रकाश विद्यालय एवं बीआईओपी स्‍कूल द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्‍तुतियां की गई। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्‍ट अतिथि श्रीमती मृणालिनी नाईक, अध्‍यक्षा, प्रेरणा महिला समिति, आर. राजाकुमार, महाप्रबंधक (उत्‍पादन), बी.के.माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक), एस.के.कोचर, महाप्रबंधक (खनन), कमाण्‍डेण्‍ट, सीआईएसएफ, एसकेएमएस के.साजी (अध्‍यक्ष), राजेश संधू (सचिव), एमएमडब्‍ल्‍यू यूनियन से विनोद कश्‍यप (अध्‍यक्ष), ए.के.सिंह (सचिव), एनएमडीसी एससी/एसटी एसो.के पदाधिकारी, आफिसर्स एसो. के पदाधिकारी, विभिन्‍न विद्यालयों के प्राचार्य महिला एवं कार्मिक विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!