Breaking News in Primes

31 हजार दीपकों ने किया मां नर्मदा के आंचल का श्रृंगार

0 107

नर्मदा घाट बना सरयू घाट की प्रतिमूर्ति

31 हजार दीपकों ने किया मां नर्मदा के आंचल का श्रृंगार

 

मंडलेश्वर: 500 वर्षो के उपरांत सोमवार को भगवान श्रीराम अपनी जन्मस्थली अयोध्या धाम में निर्माणाधीन भव्य मंदिर में पूरे विधि विधान से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रतिष्ठित किए गए। इस घड़ी का साक्षी सकल देश का सनातन समाज बना। भगवान श्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष में समूचा देश दीपावली मना रहा है। इसी श्रंखला में मंडन मिश्र की पवित्र नगरी मंडलेश्वर भी मध्यप्रदेश की अयोध्या बनती दिखाई दे रही है। नगर का प्रत्येक मोहल्ला भगवा ध्वज से पटा दिखाई दिया। मुख्य बाजार के लेकर नर्मदा घाट तक तकरीबन 50 से अधिक स्वागत द्वार लगाए गए। प्रत्येक द्वार पर भगवान श्रीराम के आकर्षक कटाउट लगाया जाना प्रस्तावित है। वही मुख्य बाजार आकर्षक विद्युत साजसज्जा से जगमगा रहा है।

 

 

31 हजार दीपकों से सजा नर्मदा घाट

नगर के सनातन समाज ने नर्मदा तट को 31 हजार दीपकों के प्रकाश से जगमग कर दिया। उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने बताया की गत दो वर्षो से दीपोत्सव का आयोजन वैकुंठ चतुर्दशी को किया जा रहा था। इस अयोध्या में श्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठा के कारण इस आयोजन को वैकुंठ चतुर्दशी को न करते हुए आगामी 22 जनवरी सोमवार को मनाया गया। चौहान ने आगे बताया की घाट पर विभिन्न आकृतियो में दीपकों को सजाया जाएगा। विभिन्न आकृतियो में एक आकृति अयोध्या स्थित जन्मभूमि स्थल पर निर्माणाधीन मंदिर की भी रहेगी। समूचे घाट क्षेत्र को भगवा ध्वज एवं आकर्षक विद्युत साज सज्जा से सजाया गया। सोमवार को दीपक व्यवस्थित आकृतियो में सजाकर जलाने का कार्य नगर का सकल सनातन समाज ने किया।

 

मां नर्मदा की काकड़ आरती कर कारसेवकों का किया सम्मान

दीपोत्सव आयोजन समिति ने रामोत्सव पर्व और 1990 एवं 92 के कारसेवकों को आयोजन में आमंत्रित किया। कुछ कारसेवकों के वैकुंठवासी होने से उनके परिवार से रिश्तेदारों को प्रतिनिधि के तौर पर बुलाया गया। मंचीय आयोजन के सभी कारसेवकों का सम्मान किया गया। कारसेवकों का शाल और श्रीफल द्वारा सम्मान छोटे छोटे बच्चो से करवाया गया। बच्चो से सम्मान करवाने का उद्देश्य यह था की छोटे बच्चो की यह पीढ़ी अपने परिजनों से अयोध्या श्रीराम मंदिर के आंदोलन एवं कारसेवा के बारे में प्रश्न करे। साथ ही यह पीढ़ी सनातन समाज के नवीन मान बिंदु अयोध्या श्रीरामलला विराजमान की उपलब्धि को आत्मसाध कर सके। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार मेव भी उपस्थित रहे। मेव एवं कारसेवकों ने मां नर्मदा की संयुक्त आरती की। आरती के पश्चात नगर के ब्लूमिग बड्स किंडर गार्टन प्ले स्कूल के 2–5 वर्ष के बच्चो ने रामायण का मंचन कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!