Breaking News in Primes

विकसित भारत संकल्प यात्राशि विर लगाकर योजनाओं की

0 136

विकसित भारत संकल्प यात्राशि विर लगाकर योजनाओं की

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

मध्य प्रदेश जिला रायसेन

जानकारी देने के साथ वितरित किए जा रहे हितलाभ

 

रायसेन 20 जनवरी 2024

प्रदेश के साथ ही रायसेन जिले में भी प्रतिदिन ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है। जिले में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा सांची विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सिलपुरी सेवासनी और बड़ौदा 25 में सिलवानी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत नादरी तथा गुंदरई अर्जनी में औबेदुल्लागंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत चिकलोदकला तथा धामधुसार और बेगमगंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत करहोला पहुंची।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर शिविर आयोजित किए गए। शिविरों के प्रारंभ में जनप्रतिनिधियों द्वारा आईईसी वैन (प्रचार रथों) का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत शिविरों में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग तथा आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया। कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों के आधार कार्ड अपग्रेड करने का कार्य भी किया गया। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन पशुपालक मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!