थाना सूखीसेवनिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता बलात्कार कृत्य का 5 हजार ईनामी फरार आरोपी व स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
थाना सूखीसेवनिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता बलात्कार कृत्य का 5 हजार ईनामी फरार आरोपी व स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
दैनिक प्राईम संदेश
कौशल बैरागी जिला ब्यूरो
थाना सूखीसेवनिया भोपाल देहात में दिनांक- 03.07.23 को फरियादीया के व्दारा रिपोर्ट किया की वह रामराजा मल्टी केयर हॉस्पिटल में नर्स के पद पर कार्य करती है जो हॉस्पिटल के संचालक डॉ मुकेश झा के द्वारा शादी का झांसा देकर बलात्कार किया गया | फरियादिया के व्दारा डा. मुकेश झा से शादी करने का बोलने पर मुकेश झा के व्दारा फरियादिया को छोटी जाति का होने और बदनाम करने की धमकी देने से फरियादिया की रिपोर्ट पर अप क्र.182/23 धारा 376 (2) (ड), 376(2) (एन), 506 भादवि 3(1) , 3(2)(v) SC/ST एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
महिला सम्बन्धी अपराधों की गंभीरता को देखते हुए
पुलिस अधीक्षक भोपाल देहात श्री प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. नीरज चौरसिया के निर्देशन में प्राथमिकता से कार्यवाही करने हेतु एसडीओपी बिलखिरिया को निर्देशित किया गया।
पुलिस के अनुसार
घटना दिनांक से ही आरोपी मुकेश झा पिता किशोरी लाल उम्र 36 साल निवासी ग्राम इमलिया थाना सूखीसेवनिया भोपाल का फरार चल रहा था, जिसके विरूध्द पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000/- का इनाम घोषित किया गया था एवं आरोपी मुकेश झा के विरुद्ध माननीय न्यायालय के द्वारा धारा 138 एन.आई. एक्ट का स्थाई वारंट जारी किया था जिसमें फरार चल रहा था।
आरोपी की तलाश कर धरपकड़ हेतु एसडीओपी बिलखिरिया देहात सुश्री प्रिया सिंधी के व्दारा थाना सूखीसेवनिया व क्राइम ब्रांच की टीम तैयार किया जाकर दिनांक 18.01.2024 को गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय कार्य- एसडीओपी बिलखिरिया देहात सुश्री प्रिया सिंधी, थाना प्रभारी सुखीसेवनिया निरी. रचना मिश्रा, उनि दिलीप जायसवाल, सउनि के.सी.यादव, क्राइम ब्रांच टीम प्र.आर 2237 मुश्ताक अहमद, आरक्षक 941 ऋषि त्यागी,आरक्षक 3016 रवि सिंह, प्र.आर.1292 योगेंद्र शुक्ला आर.2900 संगम शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।