टीएल बैठक में की गई सीएम हेल्पलाईन और विभागीय
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
मध्य प्रदेश जिला रायसेन
गतिविधियों की समीक्षा
रायसेन, 16 जनवरी 2024
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया तथा अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे द्वारा विभागवार सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों और उनके निराकरण हेतु की जा रही कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी तीन दिवस में अधिक से अधिक शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराया जाए। सभी जिला अधिकारी प्रतिदिन शिकायतों के निराकरण की प्रगति से अवगत कराएं। बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियों मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री जनमन योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित अनेक विभागों की विभागीय गतिविधियों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में डिप्टी कलेक्टर अल्का सिंह एसडीएम मुकेश सिंह सहित अनेक जिला अधिकारी अनुभागों से एसडीएम जनपद सीईओ सीएमओ भी उपस्थित रहे।