Breaking News in Primes

अनिल कप के सुरूआती मैच में रामपुर ने हासिल की आसान जीत

0 501

*अनिल कप के सुरूआती मैच में रामपुर ने हासिल की आसान जीत*

 

सीधी और रामपुर के बीच

क्षेत्रिय विधायक के मुख्य आतिथ्य में खेला गया पहला मैच*

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

उपखंड मझौली के नगर क्षेत्र में आयोजित अनिल कप सीजन 8 का पहला मुकाबला क्षेत्रिय शहीद अनिल सिंह स्टेडियम में क्षेत्रीय विधायक कुँवर सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य व पुष्पराज सिंह परिहार के अध्यक्षता में शहीद अनिल सिंह व पूर्व क्रिकेटर स्वर्गीय आशुतोष सिंह (बच्चू), राकेश सिंह, प्रदीप सिंह, संतोष शर्मा, धीरू सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुरू किया गया मैच सीधी व रामपुर के बीच खेला गया जिसमे रामपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी का फैसला किया वा निर्धारित 20 ओव्हर में सभी विकेट खोकर 139 रनों का स्कोर बनाया रामपुर की तरफ से सबसे ज्यादा 30 रन रेड्सन ने बनाए जबकी शेखू ने 29 रनों का योगदान दिया वहीं सीधी की तरफ से बॉलिंग मे अनिल सिंह ने 4 व सचिन सोंधिया ने 3 जबकि अंश,नितिन व अमन को 1-1 विकेट मिले। बाद में 140 रनों का पीछा करने उतरी सीधी की पूरी टीम 16.2 गेंदों पर 94 रनों पर ही सिमट गई सीधी की तरफ से सबसे ज्यादा कप्तान हिमांशू ने नावाद 41 रनों की पारी खेली जबकि प्रभात परिहार ने 29 रन बनाए। सीधी के 6 बल्लेवाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए रामपुर की तरफ से बॉलिंग में सबसे ज्यादा 5 विकेट सचिन शुक्ला ने लिए जबकि छोटू खान को 3 व ओम विश्वकर्मा व प्रकाश को 1-1 विकेट मिला मैच में 5 विकेट लेने व 15 रन बनाने वाले सचिन शुक्ला को आयोजन अमिति द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया मैच में एम्पायर की भूमिका में संजय तोमर व सुधीर सिंह ,मैच रेफरी दिलीप कुमार गुप्ता व स्कोरर शिवराज रावत,अर्जुन सिंह व कार्तिकेय सिंह रहे जबकि कमेंटेटर की भूमिका का निर्वाहन देवेन्द्र सिंह व शैलेन्द्र सिंह ने किया। कल का दूसरा मैच मझौली व कुसमी के बीच जनपद अध्यक्ष सुनयना सिंह के मुख्यआतिथ्य में खेला जायेगा। अन्य मंचासीन लोंगों में एस डी एम् मझौली आर पी त्रिपाठी,तहसीलदार संतोष अरीहा,नगर निरीक्षक दीपक सिंह बाघेल, रामनरेश सोनी,लवकेश सिंह,प्रवीण तिवारी मंडल अध्यक्ष मझौली,अनीता सिंह मण्डल अध्यक्ष पोड़ी,अखिलेश जायसवाल,सन्तोष उर्मलिया, रमाशंकर गुप्ता,अजय सिंह,”छोटू”अशोक द्विवेदी, विवेक शुक्ला, अशोक उरमलिया,भागवत गुप्ता,अजय तोमर,सुनील सिंह,अरुण सिंह, रजनीश गुप्ता, अतुल सिंह सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!