“मकर संक्रांति के अवसर पर किरंदुल नगर में रामायण एवं विशाल भंडारे का हुआ आयोजन”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नगर के फुटबॉल ग्राउंड में स्थित दुर्गा मंडप में शीतला माता मंदिर आयोजन समिति द्वारा रामायण एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। किरंदुल नगर के बीचों-बीच स्थित फुटबॉल ग्राउंड के समीप दुर्गा मंडप में हुए रामायण के आयोजन में मातृ शक्तियों पर चढ़कर हिस्सा लिया। रामायण के पश्चात सामूहिक आरती की गई। तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्त जनों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष रामदीन पटेल, संरक्षक राजेंद्र सक्सेना, सचिव दिनेश साहू, योगेश पिपरिया, अनिल साहू, बैलाडीला देवस्थान समिति के सचिव ए के सिंह, बैलाडीला व्यापारी संघ अध्यक्ष मनोज छलिवाल, राजेश राव, वरिष्ठ नागरिक सुरेंदर नायर, लोकनाथ चुरेन्द्र, पी एल साहू, पतिराम बघेल, पार्षद ईला पटेल, पार्षद गायत्री साहू, सुनीता साहू, नित्तल साहू एवं समिति के सभी महिला साथियों का भरपूर सहयोग रहा।