“जनसेवक फिरोज नवाब ने जरूरतमंद महिला को गैस सिलेंडर और बर्तन प्रदान किया”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
बैलाडीला (प्राईम संदेश) बैलाडीला के बचेली में एक ऐसा पार्षद भी है जो हमेशा जनसेवा के समर्पित रहता है। विगत दिनों एक बेहद गरीब महिला ने उनके पास जा कर गुहार लगाई कि विगत 5 साल से वैधव्य जीवन जी रही हु, और मैं एक किराए के मकान में रहती हूं। मेरा कोई आसरा भी नही है, मेरा एक 9 वर्ष का एक पुत्र भी है जिसे सरस्वती स्कूल में पढ़ाई भी कराती हूं। मैं अन्य लोगो के घर कार्य कर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रही हूं। बच्चे के लिए खाना बनाने में देर हो जाती है, क्योंकि कई बार लकड़ी गिला रहता था और धुँआ के कारण मेरी आंख में दिक्कत होता है। में एक सिकलिंग मरीज हुं हर 3 चार महिने रक्त चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। मैं बेहद कठिन परिस्थिति में जीवन यापन कर रही हूं। मुझे न्यूज पेपर और अन्य कुछ लोगो से जानकारी मिला की मार्केट में फिरोज नवाब पार्षद जी सभी लोग का मदद करते है इसलिए अपनी व्यथा लेकर आई की मुझे भी एक गैस सिलेंडर और चूल्हा दे देगे तो मेरा जीवन थोड़ा आसान हो जायेगा। इनकी बातों से प्रभावित होकर पार्षद ने कहा की बहन आप बिलकुल चिंता न करे, मैं यथासंभव आपकी मदद करूँगा। और फ़िरोज के प्रयास व नगर वासियों के सहयोग से उक्त महिला को गैस सिलेंडर प्रदान किया गया जिसमे विशेष सहयोग पी एल कलिहारी, रवि राव, एलिजबेथ लाल मैडम,पुष्पा वर्मा मैडम, देवेंद्र प्रताप, मो यासीन, जे पी कुमार, जरीन खातून, गोमा जी के सहयोग से उस महिला को गैस सिलेंडर के साथ चूल्हा बरतन भी प्रदान किया गया।