Breaking News in Primes

कांग्रेस पार्टी ने सद्बुद्धि हेतु धरना दिया, भूख हड़ताल की चेतावनी

0 252

कांग्रेस पार्टी ने सद्बुद्धि हेतु धरना दिया, भूख हड़ताल की चेतावनी

 

आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता

 

हरदा । हरदा शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है जिससे शहरी एवं ग्रामीणजन काफी परेशानी का सामना क र रहे हैं पुलिस चेकिंग की चेकिंग देख जनता इधर-उधर भागती है किसी को डॉक्टर को दिखाना है किसी को दवाई लेने जाना है किसी को रेलवे स्टेशन रिजर्वेशन करने जाना है और भी अत्यंत जरूरी काम के लिए आदमी निकलता है और पुलिस द्वारा रोक लिया जाता है जिससे कॉलेज के बच्चों महिला पुरुष सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उपरोक्त वाहन चेकिंग को सुनिश्चित समय एवं शहरी सीमा पर किया जाए इस है तू पुलिस को सद्बुद्धि देने हेतु क्षेत्र के विधायक dr रामकिशोर दोगने जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल किसान मोर्चा अध्यक्ष मोहन साइ राम ब्लॉक अध्यक्ष गगन अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष अमर रो च लानी युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय राजपूत एनएसयूआई जिला अध्यक्ष योगेश चौहान व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ के संजय कमलचंद जैन सुरेंद्र सराफ महेश वकील साहब संतोष अग्रवाल शैलेंद्र जोशी पार्षद अक्षय उपरीत रमेश सोनकर संजय दशोर पिंकू जायसवाल कृष्ण बिश्नोई आम पार्टी से शामिल हुए गुप्ता जी वरिष्ठ कांग्रेसी विजय सुरमा पूर्व पार्षद प्यारेलाल जी राजेंद्र पाठक एवं सैकड़ो की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजन घंटाघर पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने पुलिस विभाग को सद्बुद्धि दे भगवान इस हेतु 15 जनवरी 2024 को 12:00 बजे से 2 घंटे के लिए सद्बुद्धि धरना प्रदर्शन अपने समर्थकों के साथ में किया

महात्मा गांधी की प्रतिमाके सामने महात्मा गांधी का प्रिय भजन गाकर उनसे प्रार्थना की गई कि इन्हें सद्बुद्धि दे

दोगने जी का कहना था जिला प्रशासन हरदा खिड़कियां टिमरनी हंडिया मैं सब जगह चेकिंग कर रही है एक ही व्यक्ति सब जगह परेशान होते हुए जाता है जबकि प्रशासन को एक जगह कहीं भी जिले में चेकिंग करना चाहिए वह चेकिंग उन वाहनों की जाए जो डंपर चल रहा है ओवर लोड है जिनके फिटनेस पेपर नहीं है बस जिनमे किराया सूची नहीं है गाड़ी का इंश्योरेंस नहीं है ड्राइवर का लाइसेंस नहीं है उन लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही सरकार जहां सैकड़ो गाड़ियां बिना फिटनेस के बिना परमिशन के बिना परमिट के चल रही है प्रशासन उस और ध्यान दें

आम जनता से हो रही अवैध वसूली को रोका जाए जिला अध्यक्ष ओम पटेल का कहना था की संपूर्ण मध्य प्रदेश में इतनी चेकिंग कहीं नहीं चल रही जितनी हरदा में चल रही है यह आम जनता से सरेआम लूट और अवैध वसूली बंद की जाए आगे बंद नहीं करते हैं तो जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन चक्का जाम जैसी कार्यवाही भी की जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!