कल से खेला जाएगा शहीद अनिल कप सीजन 8 क्रिकेट टूर्नामेंट।
*एक पखवाड़ा तक मझौली में रहेगा क्रिकेट का रोमांच*
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
जिले के नगर क्षेत्र मझौली के शहीद अनिल सिंह स्टेडियम में कल 16 जनवरी से शहीद अनिल कप सीजन 8 सत्र 2024 का आगाज होगा और नगर क्षेत्र में एक पखवाड़े तक क्रिकेट का रोमांच जारी रहेगा। विदित हो कि मझौली क्षेत्र निवासी अनिल सिंह भारतीय सेना के रूप में देश की रक्षा करते हुए मातृभूमि की गोद में कई वर्ष पूर्व समाहित हो गए थे जिनकी स्मृति में विगत कई वर्षों से सम्भागस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।इस टूर्नामेंट के संबंध में समिति के अन्य सदस्यों के साथ बैठक की गई थी । जी टूर्नामेंट का शुभारंभ बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आज 16 जनवरी दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। यह मैच पूरे एक पखवाड़े यानी 30 जनवरी तक खेला जाएगा।जिसमें संभाग स्तर की 16 टीमें शिरकत करेंगी। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में आयोजक समिति के निर्णय अनुसार विजेता टीम को कप के साथ 60 हजार रु नगद पुरस्कार एवं उपविजेता टीम को कप के साथ 35 हजार रु नगर पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा जबकि हर मैच में मैन ऑफ द मैच बने खिलाड़ी को स्मृति चिन्ह के साथ 11 सौ व फाईनल में मैन ऑफ द सिरीज बनने वाले खिलाड़ी को 11 हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा।आयोजन समिति द्वारा यह भी बताया गया है कि शहीद अनिल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन लगभग 10 वर्ष पूर्व से होता चला आ रहा है जिसमें नगर के गणमान्य लोंगों के साथ-साथ क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम का विशेष सहयोग रहता है।