“एन.एस.एस द्वारा डी.ए.वी पब्लिक स्कूल किरंदुल में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर डी ए वी पब्लिक स्कूल किरंदुल में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर विद्यालय के प्राचार्य पी एल वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए । साथ ही राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह कार्यक्रम का प्रसारण विद्यालय के सभागार में बच्चों को दिखाया गया, और स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेकर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए जागरूक रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एन एस एस प्रभारी के पी सिनहा एवं प्राचार्य श्री पी एल वर्मा ने छात्रों को संबोधित किया और आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विवेकानंद जी से प्रेरणा लेकर के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की सीख दी ।