भारत संकल्प यात्रा नरखेड़ा एवं बरजोरपुर पहुंची,डॉ. प्रभुराम चौधरी हुए शामिल
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
मध्य प्रदेश जिला रायसेन
12 जनवरी 2024
प्रदेश के साथ ही रायसेन जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जिले में प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संक वीसील्प यात्रा पहुंच रही है। इस दौरान ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए जा रहे हैं।
गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा सांची विकासखण्ड की ग्राम पंचायत नरखेड़ा और सरार पंचायत के गांव बरजोरपुर पहुंची। जिसमें क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभुराम चौधरी , सांची मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा, नरखेडा सरपंच रामदयाल लोधी, सरार सरपंच नरेश चौधरी गांव के गढ़मान नागरिक भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए। जिनमें हितग्राहियों को सरकार की योजनाओं के हितलाभ वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही आईईसी वैन के माध्यम से तथा विभागों द्वारा शिविर में स्टॉल लगाकर नागरिकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए आवेदन लिए जा रहे हैं।विकसित भारत संकल्प यात्रा के इन ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर शिविर आयोजित किए गए। शिविरों के प्रारंभ में जनप्रतिनिधियों द्वारा आईईसी वैन (प्रचार रथों) का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत शिविरों में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए। शिविरों में विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही आवेदन भी लिए गए।विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में स्वास्थ्य विभाग तथा आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया। कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों के आधार कार्ड अपग्रेड करने का कार्य भी किया गया। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन, पशुपालक, मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए गए। कृषि विभाग द्वारा केसीसी उन्नत कृषि यंत्र, पीएचई विभाग नल जल योजना, राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग द्वारा किसानों के समक्ष ड्रोन के माध्यम से खेतों में उर्वरकों के छिड़काव का भी प्रदर्शन किया गया।
जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में सभी बैंकर्स की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने एलडीएम सहित सभी बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि आगामी 14 जनवरी को रायसेन नगर में नगरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन प्रस्तावित हैं। इस अवसर सभी बैंकों द्वारा स्टॉल लगाए जाएं तथा शासन की विभिन्न रोजगारमूलक तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं के लंबित प्रकरणों का दो दिवस में निराकरण कर हितलाभ वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामोद्योग विभाग के लंबित प्रकरणों का भी शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ ने सेंट्रल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, मप्र क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक सहित अन्य सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में सभी की सक्रिय सहभागिता हो। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत भी नागरिकों को पात्रतानुसार योजनाओं से लाभान्वित किए जाने संबंधी निर्देश दिए। बैंकर्स द्वारा ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर नागरिकों के खाते खुलवाए जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत खाते खुलवाने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और जीवन सुरक्षा बीमा योजनाओं के आवेदन लिए जाने सहित विभिन्न योजनाओं में प्रकरण स्वीकृति और वितरण की कार्यवाही के निर्देश दिए।