BIG BREAKING:धनबाद थाना समीप बिजली ऑफिस मे लगी भीषणआग, कई बेकार पड़े ट्रांसफार्मर जलकर खाक,घटों मशक्कत के बाद आग पर पर पाया काबू
*BIG BREAKING:धनबाद थाना समीप बिजली ऑफिस मे लगी भीषणआग, कई बेकार पड़े ट्रांसफार्मर जलकर खाक,घटों मशक्कत के बाद आग पर पर पाया काबू…*
रिपोटर मिलन पाठक
धनबाद— नव वर्ष के आगमन के साथ ही धनबाद मे आग का तांडव देखने को मिला। ताजा मामला धनबाद थाना के पीछे बिजली ऑफिस में गुरुवार रात को बेकार पड़े ट्रांसफर में भीषण आग लगी मौके पर आसपास के इलाकों में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद अग्निशमन विभाग की 6 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुड़ गई। घंटो मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया गया फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।
वही आपको बता दे वर्ष 2023 की शुरुआत के साथ दो बड़ी आग की घटनाएं घटी थी। जिसमें पहला हाजरा अस्पताल और दूसरा आशीर्वाद टावर कि वह घटना आज भी धनबाद वासियों को चैन से सोने नही देती।