Breaking News in Primes

झरिया के भौरा ओपी अंतर्गत जहाज टांड़ बस्ती के ग्रामीण ने एक लोहा चोरी के आरोप पर एक युवक को बाइक और गैस सिलेंडर के साथ धर दबोचा.

0 312

*झरिया के भौरा ओपी अंतर्गत जहाज टांड़ बस्ती के ग्रामीण ने एक लोहा चोरी के आरोप पर एक युवक को बाइक और गैस सिलेंडर के साथ धर दबोचा.*

 

रिपोटर मिलन पाठक

 

धनबाद: ग्रामीणों के द्वारा लोहा चोरी के आरोपी को जमाकर पीटा, लोहा चोर पकड़े जाने की सूचना ग्रामीणों ने भौरा ओपी को दी,

 

ग्रामीणों का यह आरोप है कि भौरा ओपी पुलिस घंटो बाद मौके पर पहुंची,

 

जिस कारण ग्रामीणों और पुलिस में तीखी नोक झोंक देखने को मिला,

 

भौरा पुलिस के साथ नोक झोंक की सूचना पर जोरापोखर थाना और सुदमडीह थाना और पाथरडीह थाना के पुलिस भरी दलबल के साथ मौके पर पहुंची,,

 

लोहा चोर आरोपी का कहना है कि जहाज टांड़ बस्ती के दो लोग और भौरा बाजार चार लोगो के साथ मिलाकर कर रहे थे लोहा चोरी,,

 

ग्रामीणों का मांगा है कि पकड़े गए लोहा चोर द्वारा जिन लोहा चोरों का नाम बता रहा है, उन सभी का अभिलंब गिरफ्तार करें भौरा ओपी पुलिस, उसके बाद ही हम ग्रामीण इस लोहा चोर को भौरा पुलिस के हवाले करेगे,,

 

अंत में चार थाना के पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझने के बाद लोहा चोर के आरोपी को पकड़ कर थाने ले गई,,

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!