Breaking News in Primes

अमितेश के बयान पर विधायक ढुलू ने किया पलटवार, कहा : अमितेश हैं कौन, क्या पहचान है इनकी… मेरी क्या मदद करेंगे

0 239

*अमितेश के बयान पर विधायक ढुलू ने किया पलटवार, कहा : अमितेश हैं कौन, क्या पहचान है इनकी… मेरी क्या मदद करेंगे*

 

रिपोटर मिलन पाठक

 

*कतरास :* अमितेश के बयान पर विधायक ढुलू ने कहा कि अमितेश सहाय हैं कौन? क्या पहचान है इनकी… और वह मेरी क्या मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे सत्ता की दलाली कर झामुमो की राजनीति की आड़ में करोड़ों, अरबों की संपत्ति का मालिक बन बैठे हैं। ये मेरी क्या मदद कर सकते हैं? वह बताएं कि मैंने कब इनसे मदद मांगी? किस बात के लिए मदद मांगी और इन्होंने मेरी क्या मदद की? विधायक ने कहा कि एसएसपी संजीव कुमार के कार्यकाल में कोयला चोरी में बिचौलिया का काम करने वाले मेरी क्या मदद कर सकते हैं? मैंने शुरू से धनबाद में कोयला चोरी का खुलकर विरोध किया है। संजीव कुमार बाघमारा में डीएसपी थे तब भी और जब धनबाद का एसएसपी बनकर आए तब भी। इसलिए अमितेश सहाय और संजीव कुमार ने मिलकर मेरे ऊपर कई झूठे मुकदमे दर्ज करवाए हैं। मैंने शुरू से अपने ऊपर हुए मुकदमों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। इसके लिए विधानसभा में भी बात उठाई। मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा। मैं चुनौती देता हूं कि अगर सरकार में हिम्मत है तो मेरे ऊपर किए गए केसों की जांच सीबीआई या किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराए।

*संतोष सिंह पहले अपनी गिरेबां में झांकें*

उन्होंने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह पर कहा कि संतोष सिंह को उंगली उठाने से पहले

खुद को देखना चाहिए। जिनके हाथ खुद प्रमोद सिंह हत्याकांड में खून से रंगे हैं। ऐसे लोगों को पहलेक्षअपनी गिरेबां में झांक लेना चाहिए। संतोष सिंह का

हमेशा से कोयला माफियाओं से साठगांठ रहा है। ये लोग सरकार में रहकर कोयला चोरी को संरक्षण देते रहे हैं। इनका खुद ही रक्त रंजित इतिहास रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!