Breaking News in Primes

करियर से ज्यादा जरुरी है भारत के अच्छे नागरिक होना : एलबीएस के वार्षिकोत्सव में बोले कुलपति

0 266

करियर से ज्यादा जरुरी है भारत के अच्छे नागरिक होना : एलबीएस के वार्षिकोत्सव में बोले कुलपति

 

आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता

 

हरदा । लाल बहादुर शास्त्री व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय हरदा में चल रहे सात दिवसीय वार्षिकोत्सव *कला गूंज 2024* के छठवें दिवस पर प्रदर्शनी, विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं एवं सेल्स कॉर्नर का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय,भोपाल के कुलपति प्रोफेसर सुरेश कुमार जैन एवं विशेष अतिथि के रूप में उज्जैन से शिक्षाविद राजेश शर्मा उपस्थित रहे।

माननीय कुलपति ने विद्यार्थियों, पालकों और शिक्षकों को अपने संबोधन में कहा कि करियर तो एक विषय है पर करियर सब कुछ नहीं है। करियर एक विषय हो सकता है पर इससे ऊपर भारतवर्ष को आज एक अच्छे नागरिक की जरूरत है। महाविद्यालय और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय को अच्छे छात्रों और टॉपर्स की भी जरूरत है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को शोध कार्यों में सम्मिलित होने हेतु प्रोत्साहित किया और कहा कि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के द्वार ऐसे विद्यार्थियों के लिए हमेशा खुले हैं।

महाविद्यालय के कला गूँज 2024 के छठवें दिन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ चलित और स्थिर मॉडल्स की प्रदर्शनी ने भी अतिथियों को बहुत लुभाया।

मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर सुरेश कुमार जैन और विशेष अतिथि शिक्षाविद राजेश शर्मा द्वारा विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं में विभिन्न कक्षाओं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में बी.एससी. बायो में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी प्रियंका सोनी को प्राइड ऑफ एलबीएस के रूप में मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव खरे ने सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!