*कोयला लदाई मजदूरों को प्रचुर मात्रा में कोयला उपलब्ध कराने को लेकर बाघमारा विधायक ने दिया धरना*
रिपोटर मिलन पाठक
धनबाद
*बाघमारा :* नदखुरकी बेनीडीह एवं जमुनिया के कोयला लदाई मजदूरों को प्रचुर मात्रा में कोयला उपलब्ध कराने को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने मजदूरों के साथ ब्लॉक 2 महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर दिया धरना।
बीसीसीएल ब्लॉक 2 के जमुनिया, नदखुरकी एवं बेनीडीह में लोकल सेल मजदूरों को बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा उचित मात्रा में कोयला नहीं मिलने से कोयला लदाई का कार्य लगभग ठप हो गया है जिससे मजदूरों के समक्ष भुखमरी का संकट उत्पन्न हो गया है।
इसकी जानकारी तीनों डम्पों के मजदूरों ने मजदूरों के मसीहा माननीय विधायक श्री ढुल्लू महतो जी को दी जिसपर आज माननीय विधायक जी ने आज लूती पहाड़ी चौक पर डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मजदूरों के साथ पैदल जुलुश के साथ ब्लॉक 2 क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर धरना दिया इस धरणे को सम्बोधित करते हुए माननीय विधायक जी ने कहा कि इन मजदूरों के पूर्वजो ने अपना खून पसीना देकर बीसीसीएल को आज इस मुकाम तक पहुंचाया लेकिन उनके वंशज आज कोयले के अभाव में भुखमरी का दंश झेलने को विवस है मैं प्रबंधन को चेतावनी देता हूँ कि अगर इन मजदूरों को प्रत्येक दिन एक एक कोलियरीयों में 60- 60 गाड़ी का कोयला नहीं दिया गया तो आगामी 8 जनवरी को बीसीसीएल ब्लॉक 2 का चक्का जाम कर देंगे।