रायसेन के गोपालपुर बायपास में गड्ढे की वजह से बस पलटी,27 या त्रियों को आई मामूली चोंटे 2
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
गंभीर रूप से हुए घायल
रायसेन के गोपालपुर बायपास में गड्ढे में की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चार्टड बस में सवार 27 यात्रियों को मामूली चोंटे आई है,वहीं दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन पुलिस के अधिकारी पहुंच गए। वहीं जिला अस्पताल में एडीशनल एसपी कमलेश कुमार खरपुशे,सीएमएचओ डॉ.दिनेश खत्री,एसडीएम रायसेन मुकेश सिंह सहित अधिकारियों ने पहुंचकर अस्पताल में घायलों का त्वरित उपचार के लिए व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया। रायसेन एसडीएम मुकेश सिंह ने कहा कि 27 यात्रियों को मामूली चोंटे आई है और 2 गंभीर रूप से घायल है,हादसा किस वजह से हुआ स्पष्ट नहीं हो पाया है,फिलाहाल मामले की जांच की जा रही है।