Breaking News in Primes

ग्राम पंचायतों में पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा

0 267

ग्राम पंचायतों में पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

शिविर लगाकर दी जा रही योजनाओं की जानकारी, वितरित किए जा रहे योजनाओं के हितलाभ।

 

रायसेन, 28 दिसम्बर 2023

रायसेन जिले में 17 दिसम्बर से निरंतर प्रतिदिन विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। गुरूवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा सांची विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गुलगांव तथा चिरहोली-14 में, उदयपुरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कैलकच्छ तथा बारहकलां में, सिलवानी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत समनापुर तथा सिंघपुरी उचेर में, बाड़ी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत नयागांव कलां, अकोला, छुछार तथा दिमाडा में, औबेदुल्लागंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बरखेडा सेतु तथा झिरीबहेडा में, गैरतगंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बाडेर तथा सुकर्रा में और बेगमगंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बासादेही तथा लखनपुर में पहुंची।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के इन ग्र्राम पंचायतों में पहुंचने पर आयोजित किए गए। शिविरों के प्रारंभ में जनप्रतिनिधियों द्वारा आईईसी वैन (प्रचार रथों) का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत शिविरों में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए। शिविरों में आईईसी वैन द्वारा एलईडी के माध्यम से शासन की विभिन्न संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई। इसके अतिरिक्त शिविरों में पूर्व में शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी-मेरी जुबानी अंतर्गत योजना का लाभ पाने के बाद जीवन में आए बदलावों और आर्थिक उन्नति के बारे में अवगत कराया गया। शिविरों में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। साथ ही सूर्यनमस्कार सहित योग आसनों का भी प्रदर्शन किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग द्वारा ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यक परामर्श और उपचार भी किया जा रहा है। साथ ही आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी बनाने हेतु आवेदन भी प्राप्त किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग द्वारा किसानों के समक्ष ड्रोन के माध्यम से खेतों में उर्वरकों के छिड़काव का भी प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही मृदा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!