शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट
माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल 29 दिसम्बर को शहडोल प्रवास पर रहेंगे
पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में होंगें शामिल
माननीय राज्यपाल ग्राम पंचायत हर्री में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भी होंगे शाम
शहडोल 28 दिसम्बर 2023- प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल 29 दिसम्बर 2023 को शहडोल जिले के प्रवास पर आ रहे हैं। माननीय राज्यपाल शहडोल में पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। माननीय राज्यपाल शहडोल जिले के ग्राम हर्री में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल भोपाल से प्रातः 8ः45 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर प्रातः 10ः25 बजे हेलीपैड जमुई पहुंचेगे। माननीय राज्यपाल हेलीपैड से प्रातः 10ः30 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10ः45 बजे पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल पहूंचेंगे। माननीय राज्यपाल पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में आयोजित तृतीय दीक्षंात समारोह में शामिल होंगें कार्यक्रम के पश्चात माननीय राज्यपाल दोपहर 12ः30 बजे सर्किट हाउस शहडोल के लिए रवाना होकर दोपहर 12ः45 बजे सर्किट हाउस शहडोल पहंुचेंगे। माननीय राज्यपाल महोदय का दोपहर 12ः45 बजे से 1ः15 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। माननीय राज्यपाल दोपहर 1ः20 बजे सर्किट हाउस से ग्राम हर्री से लिए कार से रवाना होंगे तथा ग्राम हर्री दोपहर 1ः30 बजे पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सहभागिता निभाएंगे। माननीय राज्यपाल ग्राम हर्री से दोपहर 2ः50 कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 3ः00 बजे हेलीपैड पहुंचकर दोपहर 3ः05 बजे हैलीकाप्टर द्वारा मण्डला के लिए प्रस्थान करेंगे।