जिले के वेयरहाउसों से आई 26000 हजार क्विंटल की रैक में से खराब निकले गेहूं को राशन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
दुकानों भी बिकवा दिया
मध्य प्रदेश जिला रायसेन
28 दिसंबर2023
–खाध विभाग की मामले में संदिग्ध भूमिका
जिले के वेयरहाउसों से आई 26000 हजार क्विंटल की रैक में से खराब निकले गेहूं को राशन दुकानों पर भेजकर बिकवा दिया,गरीब हुए परेशान,शहर की राशन दुकानों पर हितग्राहियों को बंट रहा सड़ा और कीड़े लगा गेहूं
केस 01-कुछ राशन दुकानों पर जिले के वेयरहाउसों से आई रैक में से सड़ा व घुना हुआ गेहूं भेज दिया था। कुछ सेल्समैनों ने वापस लौटा दिया था। जिला नागरिक आपूर्ति निगम ने फिर से भेजा है, उसे वितरित करा रहे हैं। खराब गेहूं वितरित होने की शिकायत नहीं है। फिर भी हम जांच कराएंगे।
–संदीप भार्गव खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक रायसेन
केस 2-राशन दुकानों पर सड़ा खराब घटिया स्तर का व गेहूं भेज दिया हम क्या करें।
प्रा. लघु वन उपज सरकारी समिति सलामतपुर शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम पंचायत चंदन।
रंजीत लोधी सरपंच ग्राम पंचायत चंदन राशन दुकान संचालक चांदना
राजधानी भोपाल सहित जिला मुख्यालय के आसपास के वेयरहाउसों से आई रैक में जिले में आए सड़े और घुने हुए गेहूं में से ही अफसरों ने कई राशन दुकानों पर सड़ा व कीड़े लगा हुआ घुना गेहूं ही बंटने के लिए भेज दिया है। ऐसे में राशन दुकानों से इसे हितग्राहियों को बांटा जा रहा है ।लेकिन उक्त गेहूं खाने लायक भी नहीं है। इससे हितग्राहियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थिति यह है कि राशन दुकानों पर गरीबों को बंटने के लिए जो गेहूं भेजा गया है ।उसमें ऊपर से गेहूं के दाने में सिर्फ खाली हो गया है।जबकि उसमें लगे कीड़े (घुन) ने उसका पूरा आटा चट कर दिया है। इतना ही नहीं हितग्राहियों को जो गेहूं बांटा जा रहा है उसमें ऊपर तक कीड़े स्पष्ट तौर पर नजर आ रहे हैं। दरअसल बीते अक्टूबर नवंबर माह के आखिरी सप्ताह में भोपाल सहित वेयरहाउसों से आई रैक में जिले में 26 हजार क्विंटल गेहूं सार्वजनिक वितरित होने आया था। इसमें से करीब 4 हजार क्विंटल गेहूं बहुत ज्यादा सड़ा व घुना होने से इसे राशन दुकानों से वापस जिला खाद्य एवंनागरिक आपूर्ति निगम को लौटा दिया था। उक्त गेहूं को नागरिक आपूर्ति निगम को छलना लगवाकर साफ कराकर दुकानों पर भिजवाना था। लेकिन ऐसा नागरिक आपूर्ति निगम के जिम्मेदारों ने इसी सड़े व घुने हुए गेहूं की बोरियां में से ही ऐसे ही बंटने के लिए भेज दिया। इससे हितग्राहियों को परेशानी हो रही है।
मूरेलकलां में स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर भी सड़ा गेहूं बांटने के लिए भेज दिया। दुकान से हितग्रहियों को खराब गेहूं बांट दिया गया। राशन दुकान संचालक से जब इस संबंध में बात की तो उनका कहना था कि, हम क्या करें आगे से ही गेहूं खराब भेजा गया है। जो गेहूं बहुत ज्यादा खराब था उसे तो हमने ऐसे ही वापस करा दिया था।
कुछ मात्रा में खराब निकला गेहूं
डाबर इमलिया संग्रामपुर महिला भंडार शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर भी चालू माह में हितग्राहियों को बांटेने के लिए भेजे गए गेहूं में से कई बोरियां खराब निकली। राशन दुकान संचालक अभिषेक शर्मा ने बताया कि जिन बोरियों में बहुत ज्यादा खराब गेहूं निकला था उसे नहीं बांटा गया। जो कम घुन लगा था उसे वितरित करा दिया है। आगे से ही माल ऐसा आया है, इसमें हम क्या करें।
पूरा अनाज बदलवाकर मंगाया
प्रा. महिला बहुउद्देशीय सहकारी संस्था उपभोक्ता भंडार पर भी बंटने आया गेहूं बहुत ज्यादा खराब था। जिसे सेल्समैन ने वापस लौटा दिया है। सेल्समैन ने बताया कि, गेहूं खराब होने से हमने वापस लौटा दिया है। बाद में अच्छी गुणवत्ता के भेजे गेहूं में से हमने बांटा गया।