Breaking News in Primes

सतनामी समाज किरंदुल द्वारा गुरु घासीदास जी की 267 वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया”

0 574

“सतनामी समाज किरंदुल द्वारा गुरु घासीदास जी की 267 वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट

किरंदुल (दंतेवाड़ा)

“दुर्ग के कलाकारों द्वारा किया गया शानदार पंथी नृत्य”

किरंदुल (प्राईम संदेश) किरंदुल नगर में सतनामी समाज द्वारा सतनामी भवन में संत शिरोमणि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 267वीं जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु घासीदास जी के छायाचित्र पर दीप प्रवजलन एवं माल्यार्पण करते हुए किया गया। तत्पश्चात जैतखाम पर ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार के बाद दुर्ग के न्यू सत्य संगम पंथी नृत्य दल द्वारा शानदार पंथी नृत्य किया गया। इन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से नगर वासियों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी परियोजना किरंदुल के महाप्रबंधक (उत्पादन) राजा कुमार, विशिष्ट अतिथि उप माप्रबंधक (यांत्रिक) बी सेल्वाकुमार, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) अभिजीत घोष, मजदूर संघ एसकेएमएस के अध्यक्ष के साजी मजदूर संघ इंटर के सचिन एक सिंह एनएमडीसी एसटी एससी संघ के सचिव बीएल तरंग अध्यक्ष दामोदर नाग ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव सत्यमूर्ति वीआईपी स्कूल के प्राचार्य अरुणोदय विश्वास और सतनामी समाज जिला दंतेवाड़ा के अध्यक्ष श्री आदिल किरंदुल सतनामी समाज के अध्यक्ष टिकेश डहरिया, सचिव संतोष महिलांग, कोषाध्यक्ष विनोद मांडले विशेष रूप से उपस्थित थे सतनामी समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के सभी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे सतनामी समाज द्वारा कार्यक्रम के दौरान समाज के मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। मंच संचालन त्रिलोक बांदे व सितोष डहरिया द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!