*शहडोल से गणेश कुमार केवट की रिपोर्ट*
*पुलिस परिवार स्वरोजगार योजना “धृति” के संबध मे आयोजित किया गया एक दिवसीय आयोजन*
*उद्देश्य – पुलिस परिवार को स्वरोजगार के संबध मे प्रेरित कर आत्मनिर्भर बनाना*
आज दिनांक – 14/12/2023 को पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन में *”धृति पुलिस परिवार कल्याण योजना”* का आयोजन किया गया । इसका मुख्य़ उद्देश्य पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना है जिसमे महिलाऐं, बच्चियां अपनी प्रतिभा एवं कौशल को प्रदर्शित कर सकती है, उक्त कार्यक्रम मे पुलिस परिवार की महिलाओं और बच्चियों को सिलाई, बुनाई, हैण्ड क्राफ्ट, हैण्डरप्रिन्ट कपड़े, मेहंदी ,रंगोली ,पेंटिंग तथा कुकिंग इत्यादि के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिये सहयोग एवम प्रोत्साहित किया गया । धृति पुलिस परिवार कल्याण केन्द्र के माध्यम से पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चियों द्वारा बनाई गई सामग्री व उत्पादों की प्रदर्शनी भी पुलिस परिवार लगाएगा, साथ ही आने वाले दिनों में पुलिस परिवार की महिलाओं के लिये टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित किया जाकर छुपी हुई प्रतिभाओं को उभारा जाएगा तथा विजेताओं को पुरूस्कृत किया जाएगा इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले, रक्षित निरीक्षक श्री दीपेंद्र सिंह, सूबेदार अभिनव सहित पुलिस परिवार की लगभग 65 महिलाऐं एवं बच्चियां उपस्थित रही ।