Breaking News in Primes

राघव मंदिर किरंदुल में योग जागरण समिति द्वारा पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन

0 242

राघव मंदिर किरंदुल में योग जागरण समिति द्वारा पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट

किरंदुल (दंतेवाड़ा)

किरंदुल (प्राईम संदेश) योग जागरण समिति किरंदुल के तत्वाधान में कल पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ श्री राघव मंदिर के प्रांगण में किया गया। जिसमें पतंजलि योग पीठ के योगाचार्य स्वामी नरेंद्र देव जी का आगमन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गण जी सुब्रमण्यम महाप्रबंधक विद्युत एन एम डी सी किरंदूल कॉम्प्लेक्स, डॉ तेज प्रकाश आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील किरंदुल, भगत राम साहू पतंजलि योग समिति दंतेवाडा उपस्थित हुए । योग जागरण समिति के महासचिव जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि किरंदुल नगर एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा ।जिसमें प्रतिदिन सुबह एवं संध्या नियमित निशुल्क योग विज्ञान शिविर का कार्यक्रम रखा गया है साथ ही विशेष कार्यक्रम के रूप में आयुर्वेद के जानकार नरोत्तम ध्रुव के द्वारा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं परामर्श शिविर भी रखा गया है। जिससे आम नागरिकों को योग से स्वास्थ्य लाभ मिल सके। योग जागरण समिति के अध्यक्ष अमृत टण्डन, सचिव जितेन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष कोमल सिन्हा, संगठन मंत्री राजेश सिन्हा, उपाध्यक्ष डाक्टर मान्डी, संरक्षक छबिल साहू, नरोत्तम ध्रुव, विश्वनाथ विश्वास, तुलेश्वर निषाद, एस बी तिवारी, राजेंद्र खनगरे, विरन्ना, चंद्रिका प्रसाद गुप्ता, अरुण साह एवं योग जागरण समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!