Breaking News in Primes

गैंगस्टर अमन हत्याकांड के आरोपी सुंदर महतो ने किया बड़ा खुलासा, पुलिस को…

0 336

धनबाद

 

*गैंगस्टर अमन हत्याकांड के आरोपी सुंदर महतो ने किया बड़ा खुलासा, पुलिस को…*

 

रिपोटर मिलन पाठक

 

 

*बेल में विकास बजरंगी और सतीश गाँधी ने मोबाइल पर आशीष रंजन से उसकी बात कर आशीष ने कहा कि जेल में उनके लड़कों को जेलर बहुत तंग कर रहा है*

 

 

 

धनबाद: अमन सिंह हत्याकांड के आरोपी रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो ने पुलिस के खुलासा किया है कि योगी आशीष यादव के माध्यम से आशीष रंजन के संपर्क में आया। आ के कहने पर धनबाद पहुंच वहां से बाइक चोरी के आरोप में जेल चला गया।

 

बेल में विकाश बजरंगी और सतीश गाँधी ने मोबाइल पर आशीष रंजन से उसकी बात कर आशीष ने कहा कि जेल में उनके लड़कों को जेलर बहुत तंग कर रहा है। जेलर को तुम मार दो। तुम्हें हथियार मिल जाएगा।

 

एक-दो दिन बाद अमन ने भी उससे कहा कि जो काम आशीष रंजन ने सौंपा है, उसे पूरा करो वरना तेरा परिवार खतरे में पड़ जाएगा। बाद में फिर आशीष का फोन आया उसने कहा कि वह प्रशासन वाली को नहीं मारेगा।

 

इस पर आप ने कहा कि ऐसे में अमन उसके साथ मेरे परिवार को भी मार डालेगा। अब एक ही रास्ता बन है। अमन सिंह को ही मार दो। इससे वह काफी दबाव में आ गया। फिर निर्णय किया कि वह अमन को ही मार देगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!