“किरंदुल बस स्टैंड चौक में विशाल स्क्रीन पर छ.ग. मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का होगा सीधा प्रसारण”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट
किरंदुल (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने अभूतपूर्व प्रदर्शन के बदौलत सरकार बनाने के लिए बहुमत प्राप्त किया है ।और आज छत्तीसगढ़ राज्य के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह है। केंद्र द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षकों द्वारा सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के लिए विष्णुदेव साय के नाम पर मोहर लगाई गई है। और आज छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह है। पूरे छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर खुशी का माहौल है, इस समारोह को अपनी आंखों से देखने के लिए राज्य के कोने-कोने से भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थन राजधानी के लिए रवाना हो गए हैं। नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को अपने आंखों से देखने के लिए के लिये लौह नगरी किरंदुल के लोगों में अलग ही उत्साह एवं जोश देखने को मिला। किरंदुल नगर के बस स्टैंड चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं प्रशासन की ओर से एक विशाल स्क्रीन लगाया गया है। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री महोदय के शपथ ग्रहण का सीधा प्रसारण नगर वासी बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है लोग धीरे-धीरे बस स्टैंड चौक में इस भव्य समारोह को देखने के लिए एकत्रित होने लगे हैं।