श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या को लेकर शहडोल में श्री राजपूत करणी सेना व क्षत्रिय समाज साथ मिलकर अन्य समाज के लोगों ने आक्रोश रैली निकालकर दी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि
एंकर। क्षत्रिय समाज का आवाहन श्री राजपूत करणी सेना, विराट क्षत्रिय महासभा एवं रॉयल राजपूत संगठन के सदस्यों मिलकर स्थानीय गांधी चौक में गुरुवार की सुबह श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. सुखदेव सिंह गोगामेढ़ी की हत्या के विरोध में आक्रोश रैली निकाल कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। श्री राजपूत करणी सेना एवं क्षत्रिय समाज ने नगर बंद का आह्वान किया था। बुधवार की देर शाम राजस्थान शासन द्वारा समाज की सभी मांगों को सशर्त मान लेने और 72 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा भी दिया गया। जिसके बाद नगर बंद और ज्ञापन का कार्यकर्म स्थगित किया। शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकालकर दिवंगत आत्मा को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश प्रताप सिंह दादू, रॉयल राजपूत संगठन के संभागीय अध्यक्ष राहुल सिंह गौतम, शक्ति सिंह, शिवम सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रकाश ओचानी, उर्मिला कटारे, अमित गुप्ता, विष्णुकांत मिश्रा के साथ सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग एवं अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।