गौएवं गौशाला उत्थान संघ ने कलेक्टर महोदय को प्रधानमंत्री जीवन राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा ।
आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता
हरदा । गौएवं गौशाला उत्थान संघ मध्य प्रदेश जिला हरदा द्वारा आज कलेक्टर महोदय को प्रधानमंत्री जीवन राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें जिले की गौशालाओं की समस्या एवं गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा संसद के शीतकालीन सत्र में तुरंत पास करवा कर उचित संरक्षण की मांग रखी इस अवसर पर संभावित अध्यक्ष नारायण राजपूत जिला अध्यक्ष अनिल गीते विपिन जी पवार अंकित खोरे जय नारायण राय धीरज जाट एवं जिले से काफी संख्या में गौ सेवक उपस्थित थे