Breaking News in Primes

सूखी सेवनिया के दिगंबर जैन मंदिर को बनाया निशाना पांच ताले तोड़कर चांदी की प्रतिमा ले भागे

0 159

सूखी सेवनिया के दिगंबर जैन मंदिर को बनाया निशाना पांच ताले तोड़कर चांदी की प्रतिमा ले भागे

 

दैनिक प्राईम संदेश

कौशल बैरागी जिला ब्यूरो

 

भोपाल जिले के अंतर्गत थाना सूखी सेवनिया स्थित आमोनी रोड पर मंगलवार बुधवार के दरमियानी रात करीबन 2 से 3 के बीच बदमाशों ने दिगंबर जैन त्रिमूर्ति मंदिर के मुख्य गेट पर लगे ताले तोड़कर चांदी की मूर्ति 35 छत्र अन्य पीतल के समान चुराकर ले गए

पुलिस को सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी एवं थाना सूखी सेवनिया पुलिस टीम मौके पर पहुंचे

पुलिस के अनुसार दिगंबर जैन मंदिर के पीछे खेत में लगा हुआ एक जाली की बाउंड्री है उसको तोड़कर बदमाश अंदर आए फिर उन्होंने मंदिर का ताला तोड़कर वारदात को दिया अंजाम पुलिस ने बताया फरियादी के अनुसार मंगलवार बुधवार की रात 2 से 3:00 बजे के बीच तीन बदमाश घुसे थे बदमाशों ने मंदिर के लॉकर में रखी भगवान आदिनाथ की चांदी की 11 इंच की मूर्ति बजनी करीब 12 किलोग्राम चांदी का सिंहासन छत्र चंवर और आभामंडल वजनी करीब 2 किलोग्राम चोरी कर लिया इसके अलावा मुख्य मंदिर से पद्मासन मूर्तियों के पीतल के छत्र 19 नग खङगासन मूर्तियों के पीतल के छत्र 12 नग आभामंडल छत्र 10 नाग एक पार्श्रनाथ भगवान की पीतल और अष्टधातु की मूर्ति अन्य सामान चोरी कर ले गए चोरी गई मूर्ति छत्रों की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है

उन्होंने बताया वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे लगे थे वहां पर फुटेज भी प्राप्त हुए थे वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा निरीक्षण कर विवेचना में लिया हमारी कोशिश रहेगी कि बदमाशों को जल्द से जल्द इसका पर्दाफाश होगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!