Breaking News in Primes

लोयाबाद के एकड़ा में ढुल्लू महतो व रागनी सिंह के समर्थकों के बीच हुई खूनी मारपीट मामले में स्थिति तनावपूर्ण,भारी पुलिस बल तैनात

0 276

धनबाद लोयाबाद

 

 

*लोयाबाद के एकड़ा में ढुल्लू महतो व रागनी सिंह के समर्थकों के बीच हुई खूनी मारपीट मामले में स्थिति तनावपूर्ण,भारी पुलिस बल तैनात*.

रिपोटर मिलन पाठक

 

धनबाद

लोयाबाद में ढुल्लू व रागनी सिंह समर्थकों के बीच सोमवार को हुई खूनी मारपीट मामला के चलते जहां क्षेत्र के एकड़ा में तनाव के हालात पैदा हो गए थे वहीं मंगलवार को दूसरे दिन भी हालत तनावपूर्ण,लेकिन शांतिपूर्वक और नियंत्रण में है.क्षेत्र के एकड़ा में अतिरिक्त पुलिस बल सोमवार से ही तैनात है.जगह जगह पुलिस के जवान व अधिकारियों ने डेरा डाल रखा है. वहीं घटना के 20 घंटे बीतने के बाद भी किसी पक्ष के तरफ से पुलिस को लिखित शिकायत नही की गई है.

 

#उधर ढुलू समर्थक सुनील राय का भगना यशवंत सिंह का इलाज मिशन दुर्गापुर में चल रहा है.उसका सर में गम्भीर चोट पहुंचा है.डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन भी किया है.फिलहाल उसका हालत नाजुक बना हुआ है.वहीं दूसरी तरफ रागनी सिंह समर्थक सतेंद्र केवट का भतीजा सुजीत का भी इलाज एसएनएमएमसीएच में किया जा रहा है.उसका सर भी फट गया है.इसके अलावे अन्य घायलों का भी पुलिस द्वारा इंज्युरी बनाकर उपचार कराया गया है.एकड़ा में सन्नाटा है पर माहौल तनावपूर्ण है.

 

#ढुलू समर्थक सुनील राय ने कहा कि मेरा भगना लोयाबाद मोड़ दवाई लाने जा रहा था,सबलोगों ने घेर उसपर लाठी डंडे व तलवार से हमला कर दमभर उसे मारा है.किस लिए मारा हम नही जानते.भगना का हालात नाजुक है.उसका सर में गम्भीर चोट है.उसका ऑपरेशन हुआ है.डाक्टर अभी कुछ भी कहने को तैयार नही है.

 

वही रागनी समर्थक सतेंद्र केवट ने कहा कि 14 नंबर बासदेवपुर का कुछ लोग छठ पर्व में घाट पर अर्द्ध देने के समय लड़कियों से छेड़छाड़ किया का रहा था,हमारे परिवार के लोगो ने विरोध किया था,शाम इसी का बदला लेने की कोशिश की गई है,दो बार हमारे घर और होटल के पास हमला किया गया है.इसमे मेरा भतीजा सुजीत का सर फट गया है.बार बार वह बेहोश हो जा रहा है.हमने बीच बचाव का काम किया तो हमपर भी हमला किया गया है,घटना में मेरा सर भी फट गया है.

 

क्या है मामला

आसपास लोगो से जानकारी मिली है कि मामला वर्चस्व को लेकर घटी है.मामला कोयला और डीजल चोरी से जोड़कर भी देखा जा रहा है.इस मामले में दोनों पक्षो में 20 से 25 दिन से तनाव चल रहा था.छठ के समय भी तोरण द्वार में विधायक ढुलू का फोटो बैनर लगाने पर,दूसरे ने यह कहकर विरोध किया कि,जब चंदा सार्वजनिक हुआ है तो,किसी एक नेता का फोटो क्यों लगाया जा रहा है.

 

वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया कि घटना का कारण का पता नही चल रहा है,अबतक किसी पक्ष से शिकायत नही मिली है.शिकायत मिलने पर कांड अंकित होगा.पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!