ट्रेक्टर को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर ट्रेक्टर चालक घायल
जिला ब्यूरो रेशमा खान
बैतूल ग्राम मासोद निवासी जीतेन्द्र पिता दिनेश पटवारी ट्रेक्टर से मक्का लेकर पाण्डुरना जा रहा था तभी पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक RJ47GA1935 ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते ट्रेक्टर ट्राली पलटी हो गई जिसमे मासोद निवासी जीतेन्द्र पटवारी अपनी सीट से आगे की और जा गिरा जिसके चलते उसके कमर और पैर मे चोटे आई
घटना तिगांव के समीप कि बताई जा रही है घटना की जानकारी मिलने तक पुलिस मोके पर नहीं पहुची थी।