लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता एस एन तिवारी
*कटनी पुलिस का बाल आरक्षक बना 15 वर्षीय अभिनेष, पुलिस कप्तान ने दिया नियुक्ति पत्र*
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा कटनी पुलिस में तत्कालीन कार्यवाहक प्रधान आरक्षक क्र 238 सत्येन्द्र शुक्ला की आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके पुत्र 15 वर्षीय अभिनेष शुक्ला को आज मंगलवार को बाल आरक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर रक्षित केन्द्र में पदस्थापना दी गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में समस्त कार्यवाही पूर्ण कर शासकीय सेवा के आदेश जारी किये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा बाल आरक्षक को शासकीय सेवा के दौरान पदीय दायित्वों के साथ-साथ पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की समझाईस दी गई। साथ ही आगामी जीवन हेतु शुभकामनाए प्रेषित की ।
इस अवसर पर स्वर्गीय श्री सत्येन्द्र शुक्ला जी की पत्नि व उनकी पुत्री भी उपस्थित रहीं।