मध्य प्रदेश //. जिला धार
लोकेशन ll. धरमपुरी
*शासकीय महाविद्यालय धरमपुरी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया*
विधानसभा निर्वाचन 200 धरमपुरी के अंतर्गत समस्त विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हे इसी कड़ी में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. पी. एस .नर्गेश के मार्गदर्शन में स्वीप प्लान प्रभारी डा. डी एस ठाकुर के माध्यम से समस्त महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं को मतदान आवश्यक रूप से करने की लिए शपथ दिलाई गई।इसी प्रकार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था धामनोद में भी प्राचार्य मांगीलाल मौर्य ने भी मतदान करने के लिए शपथ दिलवाई
निर्वाचन अधिकारी शाश्वत शर्मा ,सहायक निर्वाचन अधिकारी शिवानी श्रीवास्तव,कुणाल अवास्या,कृष्णा पटेल के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर जितेंद्र कुमार जोधटा के सहयोग से निर्वाचन कार्य को मूर्त रूप देने के लिए विभिन्न शाखाओं जैसे आय व्यय,सी विजिल,पोस्टल बैलेट सामग्री शाखा मीडिया सेल अनुमति शाखा आदि का गठन किया गया है जिसमे कार्यरत अधिकारी ,कर्मचारी अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी कर रहे है इसी कड़ी में योगेंद्र चौहान,धीरेंद्र मलतारे,नाहिद खान तथा डी. के. गंगराड़े भी महती भूमिका निभा रहे है सुबह से देर रात तक निर्वाचन आयोग के आदेशों ,निर्देशों का संकलन कर उसे धरातल पर क्रियान्वयन निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से करा रहे है,निर्वाचन कार्य में लगी सभी शाखाओं के कार्यों को संपादित इन्ही व्यक्तियों की सूझबूझ से करवाया जा रहा है।