बोली जनता नेता नहीं सिर्फ बेटा ही चाहिए
बैतूल। बैतूल विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी निलय विनोद डागा का धुआंधार चुनाव प्रचार परवान चढ़ रहा है। डागा ने आज सुबह 11 बजे मोती वार्ड स्तिथ प्रसिद्ध साईं मंदिर में पूजा अर्चना कर जन सम्पर्क अभियान की शुरुवात की जनसंपर्क के दौरान वार्ड में अपने चहेते विधायक को देख लोग खुशी से झूम उठे, बुजुर्गों ने पूरी गर्म जोशी के साथ डागा को गले लगाकर विजयी आशीर्वाद दिया।यहाँ डागा का तिलक कर रही महिलाओं ने कहा कि हमे तो नेता नहीं सिर्फ बेटा ही चाहिए । इस मौके पर डागा ने कहा कि उन्होंने यह महसूस किया है कि, उनकी विधान सभा की जनता ने उन्हें नेता नहीं बल्कि बेटे से भी बढ़कर स्नेह प्रदान किया है।कोरोना काल की त्रासदी में मेरे जनता रूपी परिवार के लोगो की परेशानी किसी से छिपी नहीं है।। मुझे मालूम था कि हवा में उड़ती मौत कभी भी मुझे आगोश में ले लेगी लेकिन मेरी जान से ज्यादा जरूरी मेरी जनता की जान की हिफाजत करना ज्यादा जरूरी था। लिहाजा ऑक्सीजन सिलेंडरों सहित इंजेक्शन आदि की व्यवस्था की गई। मेरे गरीब परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था करना क्या मेरा फर्ज नहीं था। लेकिन कुछ लोग इसमें भी राजनीति देख रहे हैं। चाहे जो हो लेकिन मेरी जनता का स्नेह ही मुझे आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रेरित कर रहा है। कांग्रेस की सरकार बनते ही मेरे से जितना हो सकता है उससे बढ़कर मैं अपनी जनता के लिए करूंगा ये मेरा वादा है।
इस दौरान वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर डागा ने बुर्जगों के पैर छूकर आर्शिवाद प्राप्त किया। वार्ड की महिलाओं ने भी डागा के माथे पर तिलक कर विजय आर्शिवाद प्रदान किया। डागा ने अपने लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि अपने क्षेत्र का विकास हमेंशा उनकी पहली प्राथमिकता रही है और हमेंशा रहेगी। जनसंपर्क के दौरान समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।