*आखिरकार दबोचा गया साइड इंचार्ज जितेंद्र सिंह*
रिपोर्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी
कतरास धनबाद
मोदीडीह कोलियरी में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग के तीन आरोपी गए जेल
तेतुलमारी पुलिस ने कांड संख्या 38/2023 के मामले में तेतुलमारी मंगलवार को ग्वाला पट्टी लोयाबाद निवासी विजय कुमार यादव अंगारपथरा निवासी साइड इंचार्ज हिलटॉप हाई राइज प्राइवेट कंपनी लिमिटेड (अनपढ़ )जितेंद्र सिंह और भूली सी ब्लॉक निवासी अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया इन तीनों पर 31 जुलाई को मोदीडीह कोलियरी में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग के ओबीआर डंप के समीप धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ जानलेवा मारपीट का आरोप था लगभग 3 महीने बाद धरना प्रदर्शन कारियों को इंसाफ मिला।