वरिष्ठ पत्रकार की मृत्यु,परिवार जनो व पत्रकारों में मातम।
कल 1 नवंबर को गृह निवास में किया जाएगा अंतिम संस्कार।
अरविंद सिंह परिहार सीधी
दुखद खबर मध्य प्रदेश सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र की है जहां वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिंह गहरवार नगर परिषद मझौली की मृत्यु लंबी बीमारी की बाद आज 31 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को रायपुर छत्तीसगढ़ के एम्स हॉस्पिटल में उपचार के दौरान हो गई। जिसकी खबर लगता ही क्षेत्रीय व परिवार जनों के साथ पत्रकार जगत में मातम छाया हुआ है तथा सोशल मीडिया में शोक संवेदना का दौर लगातार जारी है। बात दे की मृतक राकेश सिंह गहरवार जो मझौली नगर परिषद वार्ड क्रमांक 11 के निवासी हैं। लंबे समय युवा अवस्था से पत्रकारिता के क्षेत्र में जुड़े हुए थे। विगत दो वर्षों से मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य भी थे। तेज तर्रार स्वभाव के कारण क्षेत्र में विख्यात थे। जो लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे जिनका इलाज देश प्रदेश के कई प्रसिद्ध अस्पतालों में कराया गया वर्तमान में रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था।जिनकी मृत्यु उपचार के दौरान ही आज 31 अक्टूबर को हो गई। जिनका शव निजी वाहन से रायपुर से लाया जा रहा है अंतिम संस्कार कल 1 नवंबर दिन बुधवार को गृह निवास नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 11 में किया जाएगा।