Breaking News in Primes

धनबाद *डेंगू की रोकथाम के लिए झरिया, सिजुआ में किया कंटेनर सर्वे* रिपोर्टर मिलन पाठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने झरिया और सिजुआ में कंटेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव सहित अन्य कदम उठाए। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन तथा वीबीडी सलाहकार श्री रमेश कुमार सिंह ने बताया कि आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झरिया अन्तर्गत वार्ड नं 52 के चासनाला में कुल 41 घरों में कन्टेनर सर्वे, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैण्डबील का वितरण किया गया। कोई भी बुखार पीड़ित मरीज नही पाया गया। साथ ही डेंगू के सम्भावित लक्षण वाले कोई भी मरीज नही पाये गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनबाद अन्तर्गत स्वास्थ्य उपकेन्द्र सिजुआ के पुराना श्याम बाजार में सिविल सर्जन के निर्देश पर जिला वीबीडी सलाहकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर से टीम गठित कर प्रभावित क्षेत्र के कुल 76 घरों में कन्टेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैण्डबील का वितरण किया गया। डेंगू के सम्भावित लक्षण वाले कोई भी मरीज नही पाये गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाघमारा में झगराही में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के वैक्टर जनित रोग, मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया आदि के बारे में जानकारी मलेरिया तकनीकी पर्यवेक्षक एवं एम.पी.डब्लू. के द्वारा लिया गया। आज एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कुल 17 रक्त नमूना का एलाइसा पद्वति से जांच की गई। जिसमें 03 रक्त नमूना धनात्मक पाये गये। एक मरीज आईडीएसपी जामताड़ा द्वारा उपलब्ध कराये गये रक्त नमूना की जांचोपरान्त धनात्मक पाये गये, मरीजो से संबंधित सूचना जामताड़ा जिला को आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई हेतु उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही दो मरीज एसएनएमएमसीएच के डेंगू वार्ड में ईलाजरत है। विस्तृत सूचना प्राप्त कर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। दिनांक 27.10.23 को जांचोपरान्त जिन तीन मरीजों की सूचना प्राप्त हुई थी, उनमें एक मरीज बोकारो जिला का निवासी है। जो इलाज हेतु एसएनएमएमसीएच आयें थे एवं डेंगू वार्ड में भर्ती थे। उनके बारे में संबंधित सूचना जिला वीबीडी पदाधिकारी बोकारो को उपलब्ध करा दी गई है।

0 149

धनबाद

 

*डेंगू की रोकथाम के लिए झरिया, सिजुआ में किया कंटेनर सर्वे*

रिपोर्टर मिलन पाठक

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने झरिया और सिजुआ में कंटेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव सहित अन्य कदम उठाए।

 

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन तथा वीबीडी सलाहकार श्री रमेश कुमार सिंह ने बताया कि आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झरिया अन्तर्गत वार्ड नं 52 के चासनाला में कुल 41 घरों में कन्टेनर सर्वे, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैण्डबील का वितरण किया गया। कोई भी बुखार पीड़ित मरीज नही पाया गया। साथ ही डेंगू के सम्भावित लक्षण वाले कोई भी मरीज नही पाये गये।

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनबाद अन्तर्गत स्वास्थ्य उपकेन्द्र सिजुआ के पुराना श्याम बाजार में सिविल सर्जन के निर्देश पर जिला वीबीडी सलाहकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर से टीम गठित कर प्रभावित क्षेत्र के कुल 76 घरों में कन्टेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैण्डबील का वितरण किया गया। डेंगू के सम्भावित लक्षण वाले कोई भी मरीज नही पाये गये।

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाघमारा में झगराही में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के वैक्टर जनित रोग, मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया आदि के बारे में जानकारी मलेरिया तकनीकी पर्यवेक्षक एवं एम.पी.डब्लू. के द्वारा लिया गया।

 

आज एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कुल 17 रक्त नमूना का एलाइसा पद्वति से जांच की गई। जिसमें 03 रक्त नमूना धनात्मक पाये गये। एक मरीज आईडीएसपी जामताड़ा द्वारा उपलब्ध कराये गये रक्त नमूना की जांचोपरान्त धनात्मक पाये गये, मरीजो से संबंधित सूचना जामताड़ा जिला को आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई हेतु उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही दो मरीज एसएनएमएमसीएच के डेंगू वार्ड में ईलाजरत है। विस्तृत सूचना प्राप्त कर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

 

दिनांक 27.10.23 को जांचोपरान्त जिन तीन मरीजों की सूचना प्राप्त हुई थी, उनमें एक मरीज बोकारो जिला का निवासी है। जो इलाज हेतु एसएनएमएमसीएच आयें थे एवं डेंगू वार्ड में भर्ती थे। उनके बारे में संबंधित सूचना जिला वीबीडी पदाधिकारी बोकारो को उपलब्ध करा दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!