विदेश । वायरल हो रहे वीडियो पर गौर करें तो यह जानवर विचित्र लग रहा है। कभी इसकी हरकत चूहों जैसी होती है तो कभी हिरण जैसी सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे पहचानने में अपना सिर पकड़ लिया मगर इस जीव का पता नहीं कर पाए। वीडियो में अगर आप उस जानवर को देखेंगे तो उसकी शक्ल हिरण जैसी नजर आ रही है मगर उसका शरीर चूहों की तरह बहुत छोटा होता है। इस वीडियो को ‘एक्स’ (ट्विटर) पर ‘नेचर इज अमेजिंग’ अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “यह चूहा-हिरण यानी शेवरोटेन है। ये दुनिया के सबसे छोटे खुर वाले जानवर हैं।”
Read This News : नारायण त्रिपाठी की विंध्य जनता पार्टी के 25 प्रत्याशी की सूची हुई जारी
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक 7.1 मिलियन व्यूज और 77 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो देखने वाले सोशल मी ऐप पर पढ़ें यूजर्स अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक पूर्ण कहा, “यह वीडियो देखने में बहुत प्यारा है।