महुदा दुर्गा पंडाल पहुंचे बाघमारा विधायक ढूलु महतो, प्राप्त किया माँ का आशीर्वाद।
रिपोटर मिलन पाठक
कमिटी के लोगों ने चुनरी ओढ़ा किया सम्मानित।
महुदा : रेलवे कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचे बाघमारा भाजपा विधायक *माननीय श्री ढूलु महतो जी।* वहीं श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव समिति द्वारा विधायक श्री महतो जी को चुनरी ओढ़ाकार सम्मानित किया गया। उस बीच महुदा क्षेत्र के पूर्व जिला परिषद सदस्य सह भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य *श्री संतोष कुमार महतो जी* को भी कमेटी के सदस्यों ने चुनरी ओढ़ाकार सम्मानित किया। इस बीच विधायक ने दुर्गा माँ की प्रतिमा को शीश झुकाकर नमन किया और माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं महुदा रेलवे के (O.C) ए.के सिंह ने कमिटी के सदस्यों से मुलाक़ात कर मेले में आये भक्तोजनों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा लेने के साथ कमिटी के सदस्यों को कई दिशा निर्देश उनके द्वारा दिया गया, जिससे मेले में आये उन तमाम भक्तजनों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। कमिटी के सदस्यों ने उपस्थित सभी अतिथियों को प्रसाद ग्रहण करवाया। इस दौरान कमेटी के सदस्यों सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।