धनबाद
ब्रेकिंग
*तेतुलमारी थाना क्षेत्र में मिला मुन्ना खान का लाश*
रिपोर्टर मिलन पाठक
तेतुलमारी थाना क्षेत्र के रहने वाले मुन्ना खान उम्र 28 वर्ष का आज डेड बॉडी एनटीसी चार नंबर बत्ती घर के पास लावारिस हालत में पाया गया तो तेतुलमारी थाना पहुंचकर उसे डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है कुछ दिन पूर्व मुन्ना बैटरी चोरी के मामले में जेल भी गया था आज संदिग्ध अवस्था में उसकी लाश मिला है पुलिस कर रही है छानबीन पूर्व में मोहालीडीह का रहने वाला बताया जाता है अभी वह एनटीसी तेतुलमारी में रहता था मुन्ना खान का उम्र 28 वर्ष बताया जाता है