धनबाद
*डीएमएफटी गवर्निंग काउंसिल की बैठक को लेकर डीडीसी ने दिए आवश्यक निर्देश*
रिपोटर मिलन पाठक
उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने आज मिश्रीत भवन स्थित अपने कार्यालय में विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों के साथ बैठक की।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि आगामी 30 अक्तूबर को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की गवर्निंग काउंसिल की बैठक निर्धारित है।
गवर्निंग काउंसिल की बैठक से पूर्व सभी को विभिन्न योजनाओं के लंबित प्राक्कलन समर्पित करने, आरसीडी व लघु सिंचाई के चीफ इंजीनियर स्तर पर लंबित योजनाओं का क्रियान्वयन करने, पूर्व की योजनाएं, जिसमें अंतिम चरण का कार्य लंबित है, उसे गवर्निंग काउंसिल की बैठक पहले संपन्न करने का निर्देश दिया है।
बैठक में विभिन्न एजेंसियों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता तथा टीम डीएमएफटी के सदस्य उपस्थित थे।