लिफ्ट बंद होने से यात्री परेशान
बैतूल जिला ब्यूरो रेशमा खान
बैतूल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने का अभियान चला रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बैतूल में यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई लिफ्ट पिछले एक माह से बंद है। अभी 10 दिन और सुधरने में लगेंगे तब तक बुजुर्ग यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बैतूल रेलवे स्टेशन के 1 नंबर प्लेटफार्म पर लगी लिफ्ट खराब होने के कारण 1 नंबर प्लेटफार्म और 2 नं. प्लेटफार्म पर आने-जाने वाले यात्रियों को ओव्हरब्रिज का सहारा लेना पड़ रहा है। वे यात्री जो सीढ़ी नहीं चढ़ पाते हैं ऐसे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बैतूल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रकाश चौधरी ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि लगभग 10 सितम्बर को ओव्हर लोड के कारण 1 नं. प्लेटफार्म की लिफ्ट का पॉवर ड्राइव फेल हो गया था जिसके कारण लिफ्ट बंद हो गई है। इसको लेकर कंपनी से बात की गई और जो पार्ट्स इसमें डलना है उसकी कीमत 2 लाख 8 हजार रुपए है जिसका प्रपोजल वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया और वो सेग्शन हो गया है।
अभी भी लिफ्ट को सुधरने में 10 दिन लगेंगे। श्री चौधरी ने बताया कि लिफ्ट में निर्धारित लोड ही लिफ्ट सहन कर पाती है। अगर उससे ज्यादा लोग लिफ्ट का उपयोग करेंगे तो उसमें इसी तरह की खराबी आने के चांस ज्यादा रहते हैं। यात्रियों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि उनकी सुविधा के लिए रेलवे ने यह लिफ्ट लगवाई है।