रतिलाल टुडू झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, बाघमारा विधानसभा(धनबाद)
*धनबाद झारखंड*
*रिपोर्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी*
16/10/2023
टुंडी विधानसभा अंतर्गत चुंगी राजगंज में न्यू स्टार क्लब चुंगी के द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाईनल मैच में बतौर मुख्यातिथि झमुमो के वरिष्ठ नेता श्री रतिलाल टूडू जी उपस्थित हुए जहाँ न्यू स्टार क्लब चुंगी के सदस्यों ने श्री टूडू जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत किया । श्री टूडू ने मैदान में पँहुच सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल में किक लगा खेल को प्रारंभ कराया। फाईनल के विजेता टीम को श्री रतिलाल टूडू जी ने पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी प्रदान कर उनके खेल के प्रति लगन को देख उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया । वंही उपविजेता टीम को चुंगी के वार्ड सदस्य श्री शिवनारायण किस्कु ने ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस मौके पर आयोजक समिति के अजीम शेख,अब्दुल शेख,कुर्बान शेख,इरशाद शेख,हुसैन शेख,मजीद शेख,इमरान शेख,जियाउल शेख,गुलजार शेख संग सहजाद अंसारी,पारस ठाकुर,जाहिद कुरैसी, रितिक सिंह,सोनू कुमार,सुखदेव रवानी,छोटू महतो आदि ढेरो खेल प्रेमी मौजूद रहे।