डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने अटकलो और अफवाहो पर लगाया बिराम कहा रक्त की हर बूंद बूंद में भाजपा।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो*
*चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन*
पूर्व मंत्री डॉ गौरी शंकर शेजवार ने दलबदल अटकलें के बीच रखी बेबाकी से बाता कहां रक्त की हर बूंद बूंद में बसी भाजपा।
पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ गौरी शंकर शेजवार द्वारा कांग्रेस में शामिल होने की बाजार में चल रही अफवाहों के बीच अपनी बेबाकी से बात रखी डॉ. शेजवार ने कहा कि भाजपा जो भी आदेश देगी उसका पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे छोटे कार्यकर्ताऔर सबसे बड़े नेता मोदी जी का एक ही उद्देश्य से ही राष्ट्रबाद आना चाहिए और देश विश्व गुरु बने। उन्होंने कहा कि हमारे खून का कहीं भी टेस्ट करावाएंगे तो उस रक्त की बूंद बूंद में भाजपा के अलावा कुछ नहीं मिलेगा।