एलबीएस कॉलेज हरदा में केंपस ड्राइव का आयोजन
आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता
हरदा । लाल बहादुर शास्त्री व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय हरदा में महाविद्यालय शोध, कौशल विकास एवं प्लेसमेंट समिति द्वारा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस हरदा ब्रांच के सहयोग से केंपस ड्राइव आयोजित की गई जिसके अंतर्गत स्नातक स्तरीय 2022-23 लगभग 75 विद्यार्थियों द्वारा पंजीयन कराया गया जिसके अंतर्गत 07 विद्यार्थियों का चयन किया गया एवं 13 विद्यार्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस हरदा ब्रांच की ओर से श्री डालचंदजी कजोडें ब्रांच मैनेजर हरदा, विजय कुमार सोनी असिस्टेंट मैनेजर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आशीष तिवारी डेवलपमेंट मैनेजर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस हरदा से जिनकी पैनल के द्वारा केंपस ड्राइव में महाविद्यालय विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया कार्यक्रम के प्रथम चरण में आदरणीय डालचंदजी द्वारा विद्यार्थियों को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के इतिहास एवं पूरी कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया उक्त कार्यक्रम के दौरान संस्था प्राचार्य डॉ राजीव खरे उपप्राचार्य संजय भार्गव एवं कार्यकारी निर्देशिका डॉ क्षमा खरे द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामना संदेश दिए गए पूर्ण कार्यक्रम मे स्टाफ एवं प्लेसमेंट सेल सदस्यों की गरिमा में उपस्थित रही।