*सुल्तानपुर पुलिस ने 72 घंटे के अंदर लूट का पर्दाफाश करते हुये03आरोपियों को किया गिरफ्तार।*
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन*
रायसेन जिले की सुल्तानपुर पुलिस ने एक कम्पनी के कर्मचारी से लूट के मामले का 72 घंटे में परदाफाश किया हे।
*इस मामले में तीन लुटेरों को भी गिरफ्तार किया हे।*
थाना सुल्तानपुर में 08 अक्टूबर को रोहित मेहरा पिता मुन्नालाल मेहरा उम्र 19 साल निवासी ग्राम पथरिया थाना करारिया चौराहा जिला विदिशा हाल निवासी जिज्ञास कंपनी सुल्तानपुर जा फील्ड से कलेक्सन कर आ रहा था जिसके साथ कुछ अज्ञात लोगों ने हाईवे रोड ग्राम पीपलवाली के पास लूट करके घटना को अंजाम दिया था जिस पर अपराध क्रमांक 311/2023 धारा 394भादवि का पंजीबद्ध किया गया एवं इसी प्रकार पुनर्वास
कलोनी के आगे नयापुरा गोंदरा रोड़ ग्राम तलाब टोला क्लोन थाना सुल्तानपुर में 02 जून 2023को फरियादी प्रवीण पिता कुमार सुरेश कुमार कतिया उम्र 21 साल निवासी निवासी यज्ञ शाला मोहल्ला महाराजपुर थाना महाराजपुर जिला सागर हाल निवासी दीपक राजपूत के मकान में गल्ल मंडी के पास सुल्तानपुर के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने जिज्ञासा लाइवलीहुड प्रमोशन
माइक्रोफाइनेंस फाउंडेशन के लाने कलेक्सन कर्ता के साथ लूट को अंजाम दिया था जिस पर अपराध क्रमांक 159/2023 *धारा 394भादवि का पंजीबद्ध किया गया।*
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकास कुमार शाहवाल के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री कमलेश कुमार खरपूसे के मार्गदर्शन में एसडीओपी बाडी श्रीमती अदिती बी सक्सेना के द्वारा थाना प्रभारी रनजीत सराठे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित *कर अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई।*
प्रकरण में दोनो घटना ओं में सम रूपता होने से एवं अज्ञात आरोपियों की तलाश तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तलाश
प्रारम्भ की गई।तकनीकी सक्ष्यों
में संदेही सुनील धाकड़ पिता संतोष धाकड़ उम्र 21 साल निवासी महेशपुरम कॉलोनी बरेली से पूछताछ की जा पहले तो मन किया फिर सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि 08 अक्टूबर 2023 के दो तीन दिन पहले रोहित धाकड़ से उसकी बातचीत हो रही थी जिसमें उनके द्वारा योजना बना कर जिज्ञासा
माइक्रो फाइनेंस में काम कर रहे रोहित मेहरा के पैसे छुड़ाने की बात हुई और उसी योजना पर काम करते हुये सुनील धाकड़ ने फरियादी रोहित मेहरा से बात अरके उसकी लोकेशन लेने लगा
और अपनी साथी रोहित धाकड़ गोलू विश्वकर्मा एवं सुजीत उर्फ
सुरजीत उइके के साथ घटना करना बताया एवं इस प्रक्रार02 जून 2023 को सुनील धाकड़ ने अपने दो अन्य साथी के साथ तलाब टोला राजलबाडी के यहाॅं
*फरियादी प्रवीण कतिया के साथ घटना कारित की थी ।*
*आरोपीगणों की जानकारी*
1. सुनील धाकड़ पिता संतोष धाकड़ उम्र 21 साल निवासी महेशपुरम कॉलोनी बरेली। 2.सुजीत उर्फ सुरजीत पिता परसराम धाकड़ उम्र 22 साल बरेली। 3.गोलू विश्वकर्मा पिता रतन सिंह विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी बरेली लूट की राशि की कुछ रकम बरामद की गई हैं एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया आरोपीगण से हैं जिन्हे *माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।*
*सराहनीय भूमिका*.मामले में *
निरीक्षक रनजीत सराठे उप निरीक्षक आशीष चौधरी सहायक उप निरीक्षक वरुण कुमार सक्सेना सहायक उप निरीक्षण राधेश्याम रघुवंशी प्रधान आर.236 नरेंद्र मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक
*महोदय रायसेन द्वारा टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की है*