‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में पहुंचे रवि तेजा ने शिल्पा शेट्टी के साथ लगाए गजब ठुमके, फैंस बोले- हम तो फिदा हैं
साउथ फिल्मों के स्टार रवि तेजा जल्द ही फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ में नजर आएंगे, और उन्होंने इसका प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। रवि तेजा को अब तक फैंस ने साउथ की फिल्मों में ही धमाल मचाते हुए देखा है, लेकिन अब वह पहली बार हिंदी रियलिटी टीवी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में भी नजर आएंगे। रवि तेजा ने हाल ही ‘इंडियाज गॉट टैलेंट 2023’ की शूटिंग की, और इस दौरान उन्होंने शिल्पा शेट्टी के साथ डांस भी किया।
शिल्पा शेट्टी ने India’s Got Talent 10 के सेट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रवि तेजा के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। दोनों रवि तेजा की फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ के गाने ‘एक दम एक दम’ पर डांस मूव्स मैच करते नजर आ रहे हैं। Shilpa Shetty ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, और लिखा है, ‘हम तो एकदम फिदा हैं और आप?’